Sunday, August 18, 2024

"बेबसी और दरिंदगी", एक शर्मनाक दिन, Shayari in Hindi (शायरी), Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी, 2024 latest shayari


"बेबसी और दरिंदगी"



धोकेबाज़ी और फ़रेबी चाल चलन है इस दुनिया के..

ऐसे में कहाँ साफ़ नियत किसी ने ख़ुद में बचाई होगी..

 नोच कर आबरू एक माशूम की बेरहम तरीक़े से.. 

ऐ दरिंदे तुझे भला नींद कैसे ही आई होगी.. 

वो बेगुनाह और अंजान थी तेरे साज़िशों से.. 

तेरा कलेजा काँप नहीं उठा जब वो अपने बाप-भाई का नाम लेकर चिल्लायी होगी..

 तड़पा तड़पा के तूने उस फूल को कुचला है.. 

अपने बहन बेटियों से तूने नजरे कैसे मिलायी होगी.. 

किसी बेबस पे जुल्म देख कर वैसे भी हम कुछ कर नहीं सकते.. 

आईने में ख़ुद को देख कर गर्दन तो शर्म से झुकाई ही होगी.. 

दरिंदों तुम ज़ालिम हो जो मिले उसे नोच खाते हो..

सोचता हूँ ऐसी तालीम तुमने क्या अपने माँ बाप से पायी होगी..







Saturday, August 5, 2023

ज़िन्दगी और मैं..हिंदी शायरी, Love Shayari, Urdu Shayari,100+ Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी - Quotes Lifetime


ज़िन्दगी और मैं !


साथ निकले थे ज़िन्दगी और मैं,
वो तो आगे निकल गयी और मैं ?

मेरा गम जानते हैं सिर्फ दो लोग,
आईने में वो आदमी और मैं ...

कभी लगता है ख़ुदकुशी कर लूँ ...
कभी लगता है ख़ुदकुशी, और  मैं ?


Sath nikle the zindagi aur main..
Wo to aage nikal gyi aur main..

Mera gam jante hain sirf do log...
Aaine me wo aadmi aur main..

Kabhi lagta hai khudkushi kar lun...
Kabhi lagta hai khudkushi aur main...



Friday, October 22, 2021

तुम कब आओगे...Latest Hindi SAD SHAYARI 2021, Shayari for WhatsApp & FB, Latest Shayari Collection 2021, Best Shayari for Love ...

तुम कब आओगे...

 

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,
झूठे ख़्वाब, झूठी तसल्ली दिखाने के बहाने आओ।

हलक तो अब शराब से गिला कर लेता हूं मैं अपना,
जाना, तुम बस मेरी जान सुखाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

ज़ेहन में रख़कर अपनी बेवफ़ाई, आओ मिलो मुझसे,
मिल कर सारी शब-ए-कुर्बत भुलाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

हर्फ़-हर्फ़ जोड़कर एक कहानी लिखी थी मेरी-तुम्हारी,
आओ, कहानी की उस किताब को जलाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

कान-ओ-कान सुना मैंने, मेरी ख़ुशी तुम्हें बर्दाश्त नहीं,
चलो ऐसा करो, तुम मुझको रुलाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

 


मुंतज़िर है तुम्हारी, साहिल से बस कुछ ही दूरी पर,
पहुंचने से पहले कश्ती मेरी, डुबाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

पागल हूं मैं लिख देता हूं कुछ भी गुस्से में आकर 'NOOR
चलो तुम गुस्सा छोड़कर, मुझे मनाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,....

 



 


Thursday, September 9, 2021

Doorie Shayari, Best Doorie Sms, New Dooriyan Shayari in 2021, उम्मीद-ए-वफ़ा....ठीक है क्या..., SAD QUOTES, FB & WHATSAPP STATUS 2021


 उम्मीद-ए-वफ़ा....ठीक है क्या...

 

उम्मीद-ए-वफ़ा....ठीक है क्या...

 यूँ मुझसे दिन ब दिन दूर जाना ठीक है क्या..
अब बिना ज़िद के ही हर बात मान जाना ठीक है क्या..
 

यूँ मुझसे दिन ब दिन दूर जाना ठीक है क्या..

न यादों में, न ख़्वाबों में और ना ही ख़्यालों में..
मैं तुम्हें याद नही आता अब शायद किन्ही भी हलातों में..
माना आज मैं हालातों से हारा हुआ एक नाकाम इंसान हूँ..
पर मेरी आज की नाकामी देख कर मुझे ठुकराना ठीक है क्या…

यूँ मुझसे दिन ब दिन दूर जाना ठीक है क्या..

हो सकता है मैं हूँ ग़लत, मेरा यक़ीन करो, मुझे तुम्हें सताना नही था..
ग़र थी तुम्हें मुझसे ज़रा भी शिकायत, तो तुम्हें मुझसे छुपाना नही था..
और ख़ुदा तुम्हें कामयाबी बेपनाह बख़्से..
पर इस कामयाबी के नशे में, मुझे भूलते जाना ठीक है क्या..

यूँ मुझसे दिन ब दिन दूर जाना ठीक है क्या..

अब तुझे याद नही तो बताना फ़ुज़ुल है..
ए मोहब्बत तुझे मजलिशों में बुलाना फ़ुज़ुल है..
पर ज़रा ठहरो तुम तो वही हो, जो बड़े बड़े वादे किया करते थे मोहब्बत निभाने की..
अब उन वादों को तोड़ कर जाना ठीक है क्या…

यूँ मुझसे दिन ब दिन दूर जाना ठीक है क्या..

उम्मीद-ए-वफ़ा....ठीक है क्या...

इश्क़ बोशि में मेरे लिए रात दिन एक सा हो गया
लगता है “NOOR” मेरे  लिए मोहब्बत एक फ़रेब सा हो गया..
तू कर रही है मोहब्बत किसी और से, वादे मुझसे करके..
तू ही रहती है न इस दिल में, 
अब बता.. तेरे रहते किसी और को पास लाना ठीक है क्या…
तेरा यूँ मुझसे धीरे धीरे नज़रें  चुराना ठीक है क्या…

जाना…यूँ मुझसे दिन ब दिन दूर जाना ठीक है क्या..
 

 

"बेबसी और दरिंदगी", एक शर्मनाक दिन, Shayari in Hindi (शायरी), Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी, 2024 latest shayari

"बेबसी और दरिंदगी"   "Helplessness and Brutality" धोकेबाज़ी और फ़रेबी चाल चलन है इस दुनिया के.. ऐसे में कहाँ साफ़ नियत क...

1: 2: 3: 38: 39: