Friday, October 22, 2021

तुम कब आओगे...Latest Hindi SAD SHAYARI 2021, Shayari for WhatsApp & FB, Latest Shayari Collection 2021, Best Shayari for Love ...

तुम कब आओगे...

 

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,
झूठे ख़्वाब, झूठी तसल्ली दिखाने के बहाने आओ।

हलक तो अब शराब से गिला कर लेता हूं मैं अपना,
जाना, तुम बस मेरी जान सुखाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

ज़ेहन में रख़कर अपनी बेवफ़ाई, आओ मिलो मुझसे,
मिल कर सारी शब-ए-कुर्बत भुलाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

हर्फ़-हर्फ़ जोड़कर एक कहानी लिखी थी मेरी-तुम्हारी,
आओ, कहानी की उस किताब को जलाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

कान-ओ-कान सुना मैंने, मेरी ख़ुशी तुम्हें बर्दाश्त नहीं,
चलो ऐसा करो, तुम मुझको रुलाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

 


मुंतज़िर है तुम्हारी, साहिल से बस कुछ ही दूरी पर,
पहुंचने से पहले कश्ती मेरी, डुबाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,

पागल हूं मैं लिख देता हूं कुछ भी गुस्से में आकर 'NOOR
चलो तुम गुस्सा छोड़कर, मुझे मनाने के बहाने आओ।

मोहब्बत ना सही, दिल दुखाने के बहाने आओ,....

 



 


2 comments:

"बेबसी और दरिंदगी", एक शर्मनाक दिन, Shayari in Hindi (शायरी), Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी, 2024 latest shayari

"बेबसी और दरिंदगी"   "Helplessness and Brutality" धोकेबाज़ी और फ़रेबी चाल चलन है इस दुनिया के.. ऐसे में कहाँ साफ़ नियत क...

1: